पुलिस वाहन और सेंट्रो कार के बीच हुई भीषण भिंडत में एक की मौत, दो पुलिस कर्मियों सहित सात घायल

जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रारपट्टी गांव के समीप पुलिस का ग़श्ती कार और सामने से आ रही सेंट्रो कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

पुलिस वाहन और सेंट्रो कार के बीच हुई भीषण भिंडत में एक की मौत, दो पुलिस कर्मियों सहित सात घायल

एटा/जनमत। जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रारपट्टी गांव के समीप पुलिस का ग़श्ती कार और सामने से आ रही सेंट्रो कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली देहात थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों सहित कार सवार सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया है। वहीं अन्य घायलों को बेहतर इलाज के दौरान हायर सेंटर रेफर किया है।
हादसे में पुलिस कर्मी रामू उम्र 28 वर्ष, पीआरडी का जवान यतेंद्र उम्र 50 वर्ष, वही कार सवारों में नरबेश पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 30 वर्ष निवासी लोनी गाजियाबाद, रूबी पत्नी नूर आलम उम्र 30 वर्ष, सलमा पत्नी अब्दुल गफ्फार उम्र 45, शमा पत्नी नसीम उम्र 40 वर्ष, इबरा पत्नी नसीम उम्र वर्ष 4 वर्ष, निवासी लोनी गाजियाबाद घायल हुए हैं।
मामले पर क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जी टी रोड पर रार पट्टी गांव के समीप सुबह पुलिस का वाहन गश्त कर रहा था तभी सेंट्रो कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई हादसे में छ:लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को एटा स्थित मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एक महिला की मौत हो चुकी है। बाकी सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

REPORTED BY - NAND KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR