"बिहार में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, 6-7 बदमाशों ने अंजाम दी वारदात, पुलिस ने 2 को गोली मारकर किया गिरफ्तार"

बिहार के भोजपुर जिले में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट की घटना सामने आई है। हथियार से लैस बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में घुसकर गहनों और नकदी की लूट को अंजाम दिया। यह घटना गोपाली चौक के व्यस्त इलाके में हुई।

"बिहार में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, 6-7 बदमाशों ने अंजाम दी वारदात, पुलिस ने 2 को गोली मारकर किया गिरफ्तार"

बिहार(जनमत ): बिहार के भोजपुर जिले में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट की घटना सामने आई है। हथियार से लैस बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में घुसकर गहनों और नकदी की लूट को अंजाम दिया। यह घटना गोपाली चौक के व्यस्त इलाके में हुई।

6 से 7 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने शोरूम में घुसकर करीब आधे घंटे तक लूटपाट की। इस दौरान बाहर किसी को भी किसी तरह की भनक नहीं लगी। बदमाशों ने तनिष्क शोरूम में कार्यरत गनमैन से उसकी बंदूक भी छीन ली। लुटेरे पैदल आए थे और लूट के बाद पैदल ही फरार हो गए। 

घटना के तुरंत बाद नगर थाना पुलिस और भारी संख्या में अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। इस लूट की घटना ने भोजपुर पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि घटना स्थल के पास ही पुलिस की एक टीम तैनात रहती है। इसके बावजूद बदमाश बिना किसी रोक-टोक के इस बड़ी लूट को अंजाम देने में सफल रहे।

लूट की इस घटना के बाद व्यापारियों में भय का माहौल बन गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने बताया कि लुटेरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने इस घटना को पुलिस की बड़ी चूक माना और कार्रवाई का आश्वासन दिया। अनुमान है कि लूट में करीब दो करोड़ रुपये के गहने शामिल थे।

तनिष्क ज्वेलरी शॉप से लूट के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को गोली मारकर घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी भोजपुर जिले के बड़हरा थाने इलाके से हुई। दोनों बदमाश छपरा के डोरीगंज की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से कुछ लूटे गए गहने भी बरामद किए हैं। हालांकि, चार अन्य बदमाश फरार हो गए हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

  Published By: Satish Kashyap