शराब ठेके व मिष्ठान की दुकानों पर छापेमारी से हड़कंप
होली के त्योहार के मद्देनजर पट्टी कस्बे में देसी व विदेशी मदिरा की दुकानों के साथ ही मिष्ठान भंडार पर विभागीय अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ज्यादातर प्रतिष्ठान बंद नजर आए।
प्रतापगढ़/जनमत। होली के त्योहार के मद्देनजर पट्टी कस्बे में देसी व विदेशी मदिरा की दुकानों के साथ ही मिष्ठान भंडार पर विभागीय अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान ज्यादातर प्रतिष्ठान बंद नजर आए।
बतादें कि होली त्योहार के मद्देनजर पट्टी कस्बे में आबकारी निरीक्षक रानू चौधरी के साथ एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने जहां देसी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों पर छापेमारी कर स्टॉक रजिस्टर के साथ ही बारकोड को स्कैन कर जांच पड़ताल की तो वहीं खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ नगर के कई बड़े मिष्ठान व्यवसायियों के यहां भी छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान राजस्थान स्वीट हाउस की गोदाम से जहां घरेलू सिलेंडर उपयोग में लाए जाते पाया गया तो वहीं खाद्य विभाग की टीम द्वारा खाद्द्य पदार्थों की सैंपलिंग भी की गई।
शराब ठेकों पर छापेमारी के दौरान आबकारी निरीक्षक रानू चौधरी, एसडीएम तनवीर अहमद, क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, फूड इंस्पेक्टर रिचा पाण्डेय, कोतवाल आलोक कुमार, कंधई थाना प्रभारी अवन कुमार दीक्षित के साथ ही भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं फूड विभाग की छापेमारी के दौरान बाजार के ज्यादातर मिष्ठान भंडार बंद नजर आए।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
