गौतस्कर और पुलिस में हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली व अन्य दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गोकशी करने गए तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में लगी गोली अन्य दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गोकशी करने गए तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में लगी गोली अन्य दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बतादें कि मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बिछौरा गांव में पुलिस को सूचना मिली कि गौ तस्कर गांव के किनारे जंगलों में गोकशी करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गई पुलिस को आता देख आरोपियों ने पुलिस पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और अन्य दो गोकशी के आरोपी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल तस्कर को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।
REPORTED BY - RAHUL BHATT
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR