BJP नेता को जहरीला इंजेक्शन देकर उतारा मौत के घाट
जनपद में बीजेपी नेता (65) वर्षीय गुलफाम सिंह यादव को अज्ञात लोगों ने जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है।

संभल/जनमत। जनपद में बीजेपी नेता (65) वर्षीय गुलफाम सिंह यादव को अज्ञात लोगों ने जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। बतादें कि बीजेपी नेता 2004 में हुए उपचुनाव में गुन्नौर से मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी के विरोध में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। वर्ष 2016 में वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर भी रहे थे। उन्हें भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति समिति के सदस्य बनाया गया।
उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में दोपहर लगभग 1:30 बजे जुनवाई थाने क्षेत्र के गाओ दफ्तर में बाइक सवार कुछ अज्ञात लोगों ने बीजेपी नेता को इंजेक्शन देकर मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। बीजेपी नेता को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। हातल गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां बीजेपी नेता की मौत हो गई। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। कुछ पुलिस को तथ्य सुराग भी मिले है जिन लोगों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी।
REPORTED BY - RAMVARESH
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR