'खिलाड़ी' अक्षय कुमार पहुचे महाकुम्भ, पवित्र संगम में आस्था की लगाई डुबकी
अक्षय कुमार, जो हमेशा अपने फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहते हैं, फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इसी दौरान, उन्होंने महाकुंभ का दौरा किया और संगम में डुबकी लगाने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "बहुत मजा आया।

प्रयागराज (जनमत): बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इस समय अपनी आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर महाकुंभ में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शानदार इंतजाम के लिए आभार व्यक्त किया।
अक्षय कुमार, जो हमेशा अपने फिल्मों के कारण सुर्खियों में रहते हैं, फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं। इसी दौरान, उन्होंने महाकुंभ का दौरा किया और संगम में डुबकी लगाने के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "बहुत मजा आया। यहां पर बहुत ही अच्छे इंतजाम किए गए हैं। हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इतने अच्छे इंतजाम किए हैं। मुझे याद है, जब 2019 में पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे, लेकिन अब इस बार बड़े बड़े लोग, जैसे अंबानी, अडाणी और बड़े-बड़े कलाकार यहां आ रहे हैं। इसे महाकुंभ ही कहा जा सकता है, जो इंतजाम किए गए हैं वो बहुत ही बेहतरीन हैं।"
अक्षय कुमार को घाट पर देखते ही वहां मौजूद लोग उनके वीडियो बनाने लगे और कुछ लोग उनके पास आने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन उनकी सुरक्षा टीम ने तुरंत भीड़ को नियंत्रित किया। सोशल मीडिया पर भी अक्षय कुमार को देखकर उनके फैंस ने कई प्रतिक्रियाएं दीं। अक्षय कुमार से पहले अनुपम खेर, जूही चावला, विक्की कौशल और तमन्ना भाटिया जैसे सितारे भी महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं।
Published By: Satish Kashyap