कई सेकंड तक डोली धरती, दहशत में आए लोग दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

सुबह-सुबह जब लोग बिस्तर से उठे थे, तब अचानक सब कुछ हिलने लगा। लोगों ने बताया कि झटके बहुत जोरदार थे, और जैसे बम धमाका हुआ हो, ऐसा अहसास हुआ। इस घटना ने एक दहशत का माहौल बना दिया।

कई सेकंड तक डोली धरती, दहशत में आए लोग दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

दिल्ली(जनमत):-   दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके काफी तेज थे और सुबह-सुबह जब लोग बिस्तर से उठे थे, तब अचानक सब कुछ हिलने लगा। लोगों ने बताया कि झटके बहुत जोरदार थे, और जैसे बम धमाका हुआ हो, ऐसा अहसास हुआ। इस घटना ने एक दहशत का माहौल बना दिया। दिल्ली-एनसीआर के अलावा आसपास के राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी और इसका केंद्र दिल्ली था। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलने लगे। ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग ज्यादा परेशान हुए और तुरंत बाहर की ओर दौड़े। अब तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है।राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, यह भूकंप दिल्ली के पांच किलोमीटर गहरे केंद्र पर आया था, जिसका स्थान 28.59° उत्तरी अक्षांश और 77.16° पूर्वी देशांतर पर था। कम गहराई और दिल्ली के केंद्र होने के कारण, भूकंप के झटके यहां ज्यादा महसूस हुए। यह घटना लंबे समय बाद दिल्ली के केंद्र में आई भूकंप की घटना थी।


दिल्ली-एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में स्थित है, जहां भूकंप के झटके अक्सर महसूस होते रहते हैं। इस क्षेत्र में कभी-कभी छोटे बड़े झटके आते रहते हैं। याद दिलाते हुए, 7 जनवरी को भी भारत, नेपाल और बांगलादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जब नेपाल और भारत के सिक्किम क्षेत्र के पास चीन के नियंत्रित तिब्बत क्षेत्र में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था |

Published By- Satish Kashyap