भारतीय किसान यूनियन ने मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जनपद बलरामपुर के भारतीय किसान यूनियन (महत्मा टिकैत) व सहयोगी भारतीय मजदूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी) के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को सौपा।

बलरामपुर/जनमत। जनपद बलरामपुर के भारतीय किसान यूनियन (महत्मा टिकैत) व सहयोगी भारतीय मजदूर किसान संगठन (राष्ट्रवादी) के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह के नेतृत्व में विभिन्न मांगो को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को सौपा। ज्ञापन में रामपुर बगनहा ग्राम पंचायत में सहायक विकास कर्मी की नियुक्ति तथा रामपुर बगनहा के गौकरन पुत्र राम तीरथ का छप्पर का मकान होने तथा आग लगकर छप्पर जल जाने तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के बाद भी आवास ना मिलने। तथा राजकीय कृषि बीज गोदाम श्रीदत्तगंज के बाउंड्री वाल का निर्माण कराये जाने तथा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत किए गए बोरिंग की मजदूरी मजदूरों को दिलाए जाने के संबंध में एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद खलील शाह, जिला महासचिव बच्छराज वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष बडेलाल पांडेय, घनश्याम वर्मा, रवि सिंह, रामनरेश यादव, श्याम बिहारी मौर्य, छत्रपाल, सत्यराम यादव, राजेंद्र यादव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
REPORTED BY - GULAM NAVI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR