'पुष्पा 2' ने 'गेम चेंजर' को छोड़ा पीछे, फिल्मी पर्दे पर मचा रही धमाल
'पुष्पा 2' रिलीज होने के एक महीने बाद भी ‘पुष्पा 2’ फिल्म करोड़ों की कमाई कर रही है। अब तक यह फिल्म लगभग 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

नई दिल्ली (जनमत):- अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद ऐसा धमाल मचाया कि हर फिल्म को बहुत पीछे छोड़ दिया। शाहरुख, सलमान और रजनीकांत जैसे बड़े-बड़े स्टार की फिल्म को भी 'पुष्पा 2' ने नहीं बख्शा। जी हां अगर कलेक्शन कि बात करें तो इस फिल्म ने सभी का रिकार्ड तोड़ डाला है। भारतीय सिनेमा जगत की इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म बन गई हैं। एक महीने बीत जाने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना वर्चस्व बनाये हुए है और आज भी करोड़ों की कमाई कर रही है।
‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए एक महीने से ऊपर हो चुके है लेकिन इसकी दीवानगी अभी भी दर्शकों के सिर पर चढ़ कर बोल रही है। इस फिल्म को दर्शक अब भी सिनेमाघरों में खूब देख रहे हैं। रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इस फिल्म ने करोड़ों में कमाई कर चुकी है। यहां तक कि लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘गेम चेंजर’ से आगे ‘पुष्पा 2’ डटकर खड़ी है। और इसी के साथ खूब कमाई भी कर रही है।
PUBLISHED BY- AMBUJ MISHRA