सड़क पर चढ़ा शुरूर तो जेल जाओगे जरूर
जिले के लालगंज थाने पर करीब 17 नशेबाजों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने खुलेआम नशेबाजी करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।

प्रतापगढ़/जनमत। जिले के लालगंज थाने पर करीब 17 नशेबाजों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने खुलेआम नशेबाजी करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। प्रतापगढ़ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें वालों पर कार्यवाही के निर्देश कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लागों को जागरूक किया जा रहा है। नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना प्रतापगढ़ पुलिस का उद्देश्य है।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी/ पश्चिमी) एवं समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों/शराब का सेवन करनें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR