मामूली विवाद में फायरिंग, दो सगे भाइयों को लगी गोली

कौशांबी जिले में मामूली विवाद के बाद मारपीट और कई राउंड फायरिंग हुई। वीडियो हुआ वायरल। मारपीट और फायरिंग में दो सगे भाइयो को चोट आई है। सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामूली विवाद में फायरिंग, दो सगे भाइयों को लगी गोली

कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मामूली विवाद के बाद मारपीट और कई राउंड फायरिंग हुई। वीडियो हुआ वायरल। मारपीट और फायरिंग में दो सगे भाइयो को चोट आई है। सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया है। घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के पूरब सेलरहा गाँव की है। 
बतादें कि सेलरहा पूरब गांव के रहने वाले 25 वर्षीय सुमित मौर्या और 23 वर्षीय शिवम मौर्य प्लास्टिक की पाइप से खेत में पानी लगा रहे थे। तभी मातृभूमि विद्यालय की गाड़ी पाइप पर चढ़ गई। और इससे प्लास्टिक का पाइप फट गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। गाड़ी के ड्राइवर ने स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि प्रिंसिपल और प्रबंधन ने दर्जनों लोग लेकर मौके पर पहुंच गए, और जमकर मारपीट व फायरिंग की। फायरिंग में सुमित और शिवम को गंभीर चोट आई है। बीच बचाव करने पहुचे शिव प्रकाश मौर्य का मोबाइल और पर्स भी छीन लिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों घायलों को प्रयागराज के एसआरएन रेफर कर दिया गया। मौके से पुलिस को 2 ज़िंदा कारतूस, 315 बोर का बरामद हुआ है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश में जुट गई है।

REPORTED BY - RAHUL BHATT

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR