सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राइवेट पैथोलॉजी केंद्र के दलालों का है दबदबा
पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट पैथोलॉजी केंद्र के दलालों का दबदबा है। सरकारी डॉक्टरों के पास प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। अगर डॉक्टर ने किसी पैथोलॉजी सेंटर का जांच लिखा है और अगर मरीज भूल से भी किसी दूसरे पैथोलॉजी सेंटर पर चला जाता है और वहां जांच करा लेता हैं तो डॉक्टर उसे बिना देखे ही रिपोर्ट को फेंक देते हैं।

प्रतापगढ़/जनमत। पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राइवेट पैथोलॉजी केंद्र के दलालों का दबदबा है। सरकारी डॉक्टरों के पास प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। अगर डॉक्टर ने किसी पैथोलॉजी सेंटर का जांच लिखा है और अगर मरीज भूल से भी किसी दूसरे पैथोलॉजी सेंटर पर चला जाता है और वहां जांच करा लेता हैं तो डॉक्टर उसे बिना देखे ही रिपोर्ट को फेंक देते हैं। सूत्रों की माने तो यह आरोप कई मरीज के द्वारा लगाया गया है। यह घटना पट्टी स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। एक तरफ पट्टी सेठ पन्नालाल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल के द्वारा नई-नई योजना लाया जा रहा हैं। पूरी तरह से सीएससी को सुधारने में लगे हैं और दूसरी तरफ कुछ डॉक्टर इसे बदनाम करने में लग गए हैं। मरीज विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि अपने बेटे को दिखाने एक डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने देखने के बाद बच्चे का बल्ड जांच के लिए एक प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर के लिए जांच लिखा मरीज ने डॉक्टर के मुताबिक जिस प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर पर जांच लिखा था वहां पर नहीं कराया। दूसरे पैथोलॉजी सेंटर पर उन्होंने जांच करा लिया। दूसरे पैथोलॉजी सेंटर का रिपोर्ट बिना देखे ही मरीज के ऊपर फेंक दिया। रिपोर्ट को फर्जी साबित कर दिया। मरीज के पिता विनोद कुमार और बच्चे की मां रो- रो कर बार-बार डॉक्टर से निवेदन करता रहा कि डॉक्टर साहब मेरे बच्चे को देख लीजिए पर डॉक्टर साहब बच्चे को देखना तो दूर उसे अपने केबिन से ही भगा दिए।
सुबह से अपने बच्चे को लेकर लगभग 3 घंटे तक भटकता रहा। बाद में उसे मजबूरन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाना पड़ा। जब इस मामले में पट्टी सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है डॉक्टर से पूछताछ करके प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटरों के दलालों पर कार्रवाई की जाएगी। अब यह देखना है कि अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल इन दलालों पर क्या कार्रवाई करते हैं या बस कागज में ही सब कुछ सिमट जाएगा।
REPORTED BY - VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR