भारतीय टीम की शानदार जीत , पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का  मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसे भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत लिया। फैंस को उम्मीद थी कि ये मुकाबला रोमांचक मोड़ लेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

भारतीय टीम  की शानदार जीत , पाकिस्तान  को दिया करारा जवाब

लखनऊ (जनमत): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का  मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसे भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत लिया। फैंस को उम्मीद थी कि ये मुकाबला रोमांचक मोड़ लेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ना ही पाक की गेंदबाजी में धार देखने को मिली और ना ही बल्लेबाजी में। बैटिंग के दौरान तो पाक पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और दो गेंद पहले ही ढेर हो गई। इस दौरान पाकिस्तान ने 152 डॉट गेंदें खेली। साल 2021 में जब दोनों टीमों का दुबई में ही टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था तो पाक ने 152 रन बनाते हुए मैच जीता था लेकिन अब वो 152 डॉट गेंदें खेलकर मैच हार गई।

पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद 152 का आंकड़ा चर्चा में रहा। टीम इंडिया को दुबई में जब 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने हराया था तो पाकिस्तान ने 152 रनों का टारगेट चेज किया था। लेकिन अब जब उसका दुबई में भारत से सामना हुआ तो भारत ने उसी 152 के आंकड़े के जरिए उससे करारा बदला ले लिया।

साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में ही खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 152 रन का टारगेट मिला था। पाक ने शानदार बल्लेबाजी की थी और बिना कोई विकेट खोते हुए 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

152 के आंकड़े की चर्चा भारत-पाक के चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबले के बाद भी हो रही है. चार साल पहले पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 152 रन बनाकर हरा दिया था। लेकिन अब जब पाकिस्तान को दुबई में हार मिली तो 152 नंबर फिर से सुर्खियों में है। दरअसल भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान ने 152 डॉट गेंदें खेली और ये उसकी हार का सबसे बड़ा कारण भी रहा। पाक को आधे से ज्यादा डॉट गेंदें खेलना भारी पड़ गया। जिसकी वजह से वो कम ही रन बना सकी और मैच कभी भी उसकी पकड़ में नजर नहीं आया।

बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने के बाद भारत सेमीफाइनल के करीब है। भारतीय टीम अब अपने ग्रुप स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से 2 मार्च को भिड़ेगी। खास बात ये है कि दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल बाद आमने-सामने होंगी। दोनों ने अब तक एक ही मैच इस टूर्नामेंट में साल 2000 का फाइनल खेला है जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था।

Published By: Satish Kashyap