खड़ी वाल्वो बस में पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की हुई दर्दनाक मौत

जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महिंद्रा शो रूम के समीप देर रात दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने खड़ी वाल्वो बस में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।

खड़ी वाल्वो बस में पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की हुई दर्दनाक मौत

एटा/जनमत। जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महिंद्रा शो रूम के समीप देर रात दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने खड़ी वाल्वो बस में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसा देख आस पास के लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। एंबुलेंस और निजी वाहनों से पुलिस ने घायलों को एटा स्थित जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं परीक्षण के दौरान एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा भीषण था। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। वाल्वो बस का क्लीनर रोडवेज की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना। भीषण सड़क हादसे में भगवान दीन पुत्र रामसरन उम्र 65 वर्ष निवासी मुसगांव जिला हमीरपुर, अनोखेलाल पुत्र होरी लाल उम्र 64 वर्ष निवासी भिवाड़ी राजस्थान, जय सुख पुत्र मुरलिया उम्र 82 वर्ष निवासी सिरौली जिला हमीरपुर, रामदास पुत्र भगवान दीन उम्र 67 वर्ष निवासी मिश्री पुर करारा हमीरपुर, किशोर पुत्र कालीचरण उम्र 60 वर्ष बैजेमऊ जिला हमीरपुर, प्रीती पत्नी जनवेश उम्र 30 वर्ष निवासी बबना फर्रुखाबाद, जनवेश पुत्र रामखिलावन उम्र 38 निवासी बबना जिला फर्रुखाबाद, जयपाल पुत्र राकेश सिंह उम्र 26 वर्ष मिरगांव कन्नौज घायल हुए। दो घायलों को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद हायर सेंटर रेफर किया है। हादसे में वाल्वो बस के कंडक्टर विनोद उम्र 40 वर्ष निवासी लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश की दर्दनाक मौत हुई है।

वाल्वो बस के ड्राइवर हिरदेश भदौरिया ने बताया कि बस के अंदर किसी सवारी की तबियत बिगड़ गई थी इसलिए सड़क किनारे बस खड़ी कर दी थी। तभी पीछे से रोडवेज बस लहराते हुए आया और टक्कर मार दी। मेरी बस में सवार पांच लोग घायल हो गए। वहीं कंडक्टर की मौत हो गई है। बस को राठ से मेरठ के शामली ले जा रहे थे। बस में 31 सवारियां बैठी थी।

REPORTED BY - NAND KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR