दबंगों ने माँ-बेटे की धारदार हथियार से हमला कर की हत्या
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ पर बीती रात सोमवार को गाली गलौच के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगो ने धारदार हथियार से हमला कर मां -बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

कौशांबी/जनमत। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ पर बीती रात सोमवार को गाली गलौच के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दबंगो ने धारदार हथियार से हमला कर मां -बेटे को मौत के घाट उतार दिया। घायल अवस्था में इलाज के लिए दोनों को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां इलाज़ के दौरान दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
बतादें कि चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी 20 वर्षीय सरजीत पुत्र संगम लाल का गांव के सनी से पुराना विवाद चल रहा था। सोमवार की बीती रात को सरजीत जैसे ही घर पहुंचा। उसी दौरान सनी व उनके साथियों ने गाली गलौज शुरू कर दिया। इसका विरोध सरजीत ने किया तो आगबबूला होते हुए बदमाशों ने कुल्हाड़ी और फरसे से हमला बोल दिया। घटना में सरजीत का सर फट गया। बीच बचाव करने उसकी 42 वर्षीय मां संगीता आई तो उस पर भी फरसा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। इससे मां और बेटा मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर गए। शोर गुल सुनकर गांव के लोग आए तो आरोपी भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। उधर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
REPORTED BY - RAHUL BHATT
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR