BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए बनाये "सख्त नियम"...
ये फैसला इसलिए लिया है जिससे खिलाड़ियों का ध्यान न भटके। विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिनों तक रहता है तो उनकी पत्नी और 18 साल से छोटी उम्र का बच्चा एक सीरीज़ में दो हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकते हैं।
खेलजगत (जनमत) :- भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में जरूर खेलना होगा। यह अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के आधार पर भारतीय टीम में प्लेयर का सेलेक्शन भी होगा। हर एक खिलाड़ी को टीम के साथ ही यात्रा करनी होगी, यानी प्लेयर्स अपने परिवार के साथ ट्रैवल नहीं कर सकेंगे। इस नियम का उल्लंघन होने पर सख्त सजा भी मिलेगी। यदि उन्हें फैमिली के साथ या अलग से यात्रा करनी है तो हेड कोच और चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी से अनुमति लेनी होगी। निजी स्टाफ (जैसे- पर्सनल मैनेजर, शेफ, असिस्टेंट्स और सिक्योरिटी) पर किसी दौरे या सीरीज में प्रतिबंध रहेगा, जब तक कि इसके लिए BCCI से परमिशन ना ली जाए।
BCCI ने यह भी सख्त नियम बनाया है कि अब हर एक खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मौजूद रहना ही होगा। कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन को जल्दी छोड़कर नहीं जा सकेगा। खिलाड़ियों को अब सीरीज़ और अलग- अलग दौरे पर पर्सनल शूट की इजाजत नहीं होगी। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी विज्ञापन नहीं कर पाएगा। बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है जिससे खिलाड़ियों का ध्यान न भटके। विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिनों तक रहता है तो उनकी पत्नी और 18 साल से छोटी उम्र का बच्चा एक सीरीज़ में दो हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकते हैं। इस दौरान BCCI ही उनके रहने का खर्च उठाएगी, लेकिन बाकी सारा खार्च खिलाड़ी को उठाना होगा।जब भी BCCI के ऑफिशियल शूट, प्रमोशन और अन्य किसी तरह प्रोग्राम होते हैं तो उसमें हर खिलाड़ी को हिस्सा लेना होगा।
इसी के साथ ही हर खिलाड़ी को दौरे के खत्म होने तक टीम के साथ रहना होगा। सीरीज़ जल्दी खत्म होने पर भी खिलाड़ी को टीम के साथ रहना होगा, हर एक प्लेयर टीम के साथ ही तय तारीख पर लौटेगा।यात्रा के दौरान कोई भी खिलाड़ी ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेगा, अगर आपके सामान का वजन ज्यादा हुआ तो आपको इसके लिए खुद ही पैसों का भुगतान करना होगा, BCCI ने वज़न और सामान की भी अलग से गाइडलाइन्स जारी की हैं।हर एक खिलाड़ी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में सामान या व्यक्तिगत वस्तु भेजने के लिए टीम मैनेजमेंट से सम्पर्क करना होगा, यदि अलग-अलग तरीके से कोई वस्तु भेजी जाती है, तब आने वाली एक्स्ट्रा लागत खिलाड़ी को वहन करनी होगी।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL...

Janmat News 
