AAP विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री पर लगा रोक
दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। इस बीच विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री करने से रोक लगा दिया है।
दिल्ली/जनमत। दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। इस बीच विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री करने से रोक लगा दिया है। सत्र के दूसरे दिन ही आप के 21 विधायकों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब उनके परिसर में भी आने पर रोक लगा दी गई है। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर हैं।
आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि आप विधायकों ने 'जय भीम' के नारे लगाए थे, इसलिए उन्हें सत्र से निलंबित कर दिया गया था। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दी। ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज आप विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा। ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।"
सदन परिसर में जाने की परमिशन न मिलने पर आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण जारी था, तब आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे। इस वजह से स्पीकर ने वहां मौजूद सभी 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया था। इसकी मियाद शुक्रवार तक है। हालांकि, अमानतुल्लाह खान उस दौरान वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई।
दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर के चुनाव और शराब नीति पर बहस जारी रहेगी। सदन में विशेष उल्लेख (नियम-280) के तहत सदस्य कुछ अहम मुद्दे उठा सकते हैं। इसके बाद डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने डिप्टी स्पीकर के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखा है, जिसका समर्थन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा करेंगे। वहीं, अनिल कुमार शर्मा भी यही प्रस्ताव रखेंगे, जिसका समर्थन गजेंद्र सिंह यादव करेंगे। इसके अलावा, दिल्ली में शराब नीति को लेकर बनी CAG की रिपोर्ट पर चर्चा जारी रहेगी। यह रिपोर्ट 25 फरवरी को सदन में रखी गई थी।
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
