जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने एवं 40 से अधिक घायल होने की हुई पुष्टि
महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं 40 लोग घायल हो गये है। जानकारी के अनुसार हादसे की वजह एक अफवाह थी।
जलगांव/जनमत। महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। वहीं 40 लोग घायल हो गये है।
जानकारी के अनुसार हादसे की वजह एक अफवाह थी। ट्रेन जब पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच थी तो इसमें आग लगने की अफवाह फैली। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ट्रेन में एक चाय बेचने वाले ने यह अफवाह फैलाई थी कि ट्रेन में आग लग गई है। जिस वजह से ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए और किसी ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन रुक गई।
आग लगने के अफवाह सुनकर घबराए हुए यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को रौंद दिया। सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जहां ट्रेन खड़ी थी, वहां शार्प टर्न था। शायद इसी वजह से कूदने वाले पैसेंजर्स को दूसरे ट्रैक पर ट्रेन के आने का अंदाजा नहीं लगा। इस दर्दनाक हादसे की जो तस्वीरें अब सामने आ रही हैं, वह डराने वाली हैं।
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
