6,9990 करोड़ की लागत पर आग ने फेरा पानी, आखिरकार महाकुंभ में लगी आग पर सियासत क्यों ?
चारों तरफ हर-हर नमामि गंगे की गूंज, जिधर भी नजर जाए बस श्रध्दालुओं की आस्था और उनकी महाकुंभ के प्रति पूजा अर्चना.

लखनऊ (जनमत)- चारों तरफ हर-हर नमामि गंगे की गूंज,जिधर भी नजर जाए बस श्रध्दालुओं की आस्था और उनकी महाकुंभ के प्रति पूजा अर्चना. लेकिन माहौल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब शाम के करीब 4 बजकर 30 मिनट हो रहा थें. जब महाकुंभ के सेक्टर 19 में भीषण आग लग गई किसी के समझ में कुछ भी नहीं आ रहा था बस लोग अपनी अपनी जान की चिंता किए इधर- उधर भाग रहे थे. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम और प्रशासन की चौकसी ने बड़ा हादसा होने पर काबू पा लिया. लेकिन इसके बावजूद भी सेक्टर 19 का एक हिस्सा जिसमें कुल 200 टेंट लगे थे जलकर राख हो गए.
जानकारी के अनुसार इन शिविरों में रखे एलपीजी के 13 सिलिंडर भी आग की चपेट में आकर फट गए और अफरातफरी मच गई. इस दौरान पांच बाइकें और पांच लाख रुपये की नकदी भी जल खाक हो गई हैं. हरियाणा, सिलीगुड़ी और प्रतापगढ़ के तीन श्रद्धालु झुलस गए जबकि दो लोग भगदड़ में जख्मी हो गए.
आग बुझने के बाद मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी तीन मंत्रियों के साथ पहुंचे. उधर, मेला प्रशासन ने 40 झोपड़ियां और छह टेंट जलने की बात कही है. घटना में 2.5 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है.
महाकुंभ की आग ने यूपी की सियासत में छेड़ी चिंगारी
हालांकि महाकुंभ में लगी आग ने यूपी की सियासत में चिंगारी बिखेर दी है. विपक्ष के नेता सीएम की व्यवस्थाओं पर कई सारे सवाल खड़े कर हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि महाकुंभ के दौरान सरकार की अव्यवस्था सामने आ रही है. महाकुंभ मेले में आपदाओं को रोकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है. तो वहीं एसपी विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज में रहने के दौरान आग लगने की घटना पर सवाल खड़े किए.
अपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में लगी आग पर आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान में कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना ने दिल को व्यथित कर दिया है. मैं सभी की सलामती की कामना करता हूं. वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना बेहद दुखद है. मैं सभी लोगों के सकुशल रहने की प्रार्थना करता हूं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए.
PUBLISHED BY- PRIYANKA YADAV