बरेली-पीलीभीत में साधु के भेष में सक्रिय जिहादी गिरोह का पर्दाफाश, हिंदू संगठनों ने पकड़े दो फर्जी साधु

बरेली और पीलीभीत जनपदों में साधु का भेष धारण कर हिंदुओं को गुमराह करने और धार्मिक स्थलों में सेंध लगाने वाले जिहादी गिरोह की गतिविधियां फिर से उजागर हुई हैं।

बरेली-पीलीभीत में साधु के भेष में सक्रिय जिहादी गिरोह का पर्दाफाश, हिंदू संगठनों ने पकड़े दो फर्जी साधु
REPORTED BY - ANOOP RAIZADA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बरेली/पीलीभीत/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के बरेली और पीलीभीत जनपदों में साधु का भेष धारण कर हिंदुओं को गुमराह करने और धार्मिक स्थलों में सेंध लगाने वाले जिहादी गिरोह की गतिविधियां फिर से उजागर हुई हैं।

मामला बरेली के अलखनाथ मंदिर से जुड़ा है, जहां पूर्व में भी ऐसे ही फर्जी साधु हिंदू वेशभूषा धारण कर मंदिरों में प्रवेश कर मोटी रकम की ठगी करते पकड़े गए थे। उस समय हिंदू संगठनों ने उन्हें पकड़कर चेतावनी देकर छोड़ दिया था। इसके बावजूद इनकी हरकतें लगातार जारी हैं।

जानकारी के अनुसार, बरेली के थाना विशारतगंज क्षेत्र के गोसाई मोहल्ले और पीलीभीत के बीसलपुर व लाइन क्षेत्र के कुछ मुस्लिम युवक साधु का मेकअप कर धार्मिक स्थलों पर सक्रिय थे। इनका उद्देश्य हिंदुओं को गुमराह करना और साधु-संतों की छवि को धूमिल करना बताया जा रहा है।

पीलीभीत में जैसे ही हिंदू संगठनों को इस गिरोह की भनक लगी, उन्होंने मोर्चा खोल दिया। संगठन के लोगों ने मौके से दो बनावटी साधुओं को पकड़ लिया, जबकि बाकी मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर समय रहते अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह समाज और राष्ट्र दोनों के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई कर इन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाए।


बरेली, पीलीभीत, जिहादी साधु, फर्जी साधु, हिंदू संगठन, अलखनाथ मंदिर, विशारतगंज, बीसलपुर, धर्मांतरण, ठगी, यूपी अपराध, जनमत न्यूज