पूर्व प्राचार्य डॉ. विजयेंद्र प्रताप सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में कंबल वितरण

डॉ. विवेक प्रताप सिंह, विभव प्रताप सिंह और विक्रम प्रताप सिंह ने वृद्धाश्रम पहुंचकर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया और वृद्ध जनों को प्रसाद ग्रहण कराया।

पूर्व प्राचार्य डॉ. विजयेंद्र प्रताप सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में कंबल वितरण
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित महुली वृद्धाश्रम में प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिटी प्रतापगढ़ के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजयेंद्र प्रताप सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर उनके पुत्र डॉ. विवेक प्रताप सिंह, विभव प्रताप सिंह और विक्रम प्रताप सिंह ने वृद्धाश्रम पहुंचकर कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया और वृद्ध जनों को प्रसाद ग्रहण कराया। वृद्धाश्रम में उपस्थित बुजुर्गों ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति आशीर्वाद व्यक्त किया कि वे इसी प्रकार समाजसेवा और मानवीय कार्य करते रहें।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में विभव प्रताप सिंह, कुंवर शांतनु प्रताप सिंह, विवेक प्रताप सिंह, प्रताप बहादुर पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।