अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिला वाहन तो बाइक पर शव लेकर मुक्तिधाम धाम को निकला युवक !

पारिवारिक कलह के चलते महिला की फांसी लगाने से हुई थी मौत घर में अकेली रहती थी मृतक महिला बेटा और पति परदेश में रहकर करते थे मजदूरी पुलिस ने शव का ........

अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिला वाहन तो बाइक पर शव लेकर मुक्तिधाम धाम को निकला युवक !
Reported By: RAHUL BHATT,Published By: JYOTI KANOJIYA

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरत अंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है कड़ा धाम थाना क्षेत्र के मोहब्बत पुर जीत गांव की रहने वाली 50 वर्षीय बुधरानी घर पर अकेले रहती थी और उसका पति छंगू अपने छोटे बेटे के साथ गाजियाबाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था रविवार की सुबह बुधरानी घर से काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो पास पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया

 दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस आकर दरवाजा तोड़कर अंदर देखी तो बुधरानी का शव फंदे पर लटक रहा था पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बुधरानी के मायके वाले मौके पर पहुंचे पोस्टमार्टम करवा कर शव को घर लेकर आए सूचना पर गाजियाबाद से बुधरानी के पति और बेटे भी आ गए

 पोस्टमार्टम के बाद बुधरानी के घर शव पहुंचा तो परिजनों ने ग्रामीणों का इंतजार ना करते हुए शव को बाइक पर रखकर कड़ा धाम थाना क्षेत्र के हनुमान घाट अंत्येष्टि स्थल तक गए शव को बाइक से अंत्येष्टि स्थल तक ले जाने का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वीडियो वायरल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आनन, फानन में शव का अंतिम संस्कार करवाया। एक वायरल वीडियो योगी सरकार के पूरे सिस्टम की पोल खोल रहा है

 जहां योगी सरकार का दावा है की गरीब ,मजलूम लोगों की मदद के लिए सरकारी सिस्टम 24 घंटे तैयार रहता है वहां एक परिवार को शव यात्रा के लिए साधन तक सरकारी सिस्टम मुहैया नहीं करा सकी। वहीं पूरे मामले में जिलाधिकारी कौशांबी मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है जांच के बाद जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी