रिहायशी मकान के टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
गोदाम में बड़ी संख्या में कीमती टायर रखे थे, जो इस अग्निकांड में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। इससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।
प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट —
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। नगर कोतवाली क्षेत्र के अजीत नगर मोहल्ले में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक रिहायशी मकान में बने टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस हादसे में गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के टायर जलकर खाक हो गए।
यह घटना अजीत नगर निवासी अनवर के मकान में संचालित टायर गोदाम की है। दोपहर के समय गोदाम से अचानक धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रिहायशी इलाका होने के कारण आग की लपटें देख मोहल्लेवासियों में दहशत फैल गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए।
पीड़ित अनवर ने बताया कि गोदाम में बड़ी संख्या में कीमती टायर रखे थे, जो इस अग्निकांड में पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। इससे उन्हें भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। टायरों की अधिक मात्रा होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी, जिससे आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। समय रहते आग पर नियंत्रण होने से आसपास के रिहायशी मकानों को बचा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

Janmat News 
