समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड की आशंका

आशीष सिंह वर्तमान में आजमगढ़ जिले में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह बीते शनिवार को छुट्टी लेकर प्रतापगढ़ स्थित अपने घर आए थे।

समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद सुसाइड की आशंका
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरेकेशवराय गांव की है।

जानकारी के अनुसार, आशीष सिंह वर्तमान में आजमगढ़ जिले में समाज कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह बीते शनिवार को छुट्टी लेकर प्रतापगढ़ स्थित अपने घर आए थे। सोमवार को उनकी आजमगढ़ लौटने की तैयारी थी। इस बीच सोमवार सुबह उनका शव घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला।

परिजनों ने बताया कि आशीष की पत्नी इस समय सुल्तानपुर जिले स्थित अपने मायके में थी। फोन पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के बाद आशीष ने यह कदम उठाया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाया जाएगा।