कीचड़ में कंधे पर कटिहार का हाल देखने पहुंचे सांसद जी !
बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर का ऐसा अंदाज अपने पहले कभी नहीं देखा होगा जी हां जहा जलमग्न इलाको का जायजा लेने पहुंचे सांसद जी कार्यकर्ताओ के कंधे पर.............
बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर का ऐसा अंदाज अपने पहले कभी नहीं देखा होगा जी हां जहा जलमग्न इलाको का जायजा लेने पहुंचे सांसद जी कार्यकर्ताओ के कंधे पर सवार होकर निकले बाढ़ग्रस्त गलियों में जी हां बरारी और मनिहारी के बाढ़ प्रभावित इलाको में यह नजारा हर किसी को हैरान कर रहा है की ये कैसा बाढ़ का जायजा है
आपको बता दे की कटिहार में बाढ़ की मार से हालात बद से बत्तर हो चुके है जगह जगह पानी ही पानी भर गया है लोगों का जीना मुश्किल हो गया है वही इन्ही हालातो का जायजा लेने पहुंचे सांसद तारिक अनवर का स्टाइल सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सांसद जी का ये अंदाज़ तो भाई कमाल का है वही व्यक्ति सांसद को पहले कीचड़ और फिर पानी से भरे रास्ते से लेकर जा रहे हैं। साथ ही कुछ लोग सांसद को पकड़े हुए हैं ताकि सांसद नीचे न गिर जाएं
भाई सांसद जी का कहना है की ये दौरा जरुरी था ताकि हालातो का सही आकलन हो सके और प्रशाशन तक लोगो की समस्याएं पहुंचाई जा सके !
वही सांसद जी का ये कंधे वाला टूर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है कोई कह रहा है जनता के करीब रहने का ये सही तरीका है तो इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहा है मगर सच ये है की कटिहार में लोग बाढ़ से लोगो की जंग जारी है और लोग राहत की उम्मीद लागए बैठे है
तो अब सवाल ये है की सांसद जी की ये सवारी कटिहार के लोगो को कितनी राहत देती है या फिर सांसद जी की ये सवारी सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए ही सीमित होगी !

Janmat News 
