पटना की मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने कुछ लड़को के साथ लगाए ठुमके वीडियो ने मचाया तहलका !

बिहार विधानसभा में इंडिया गठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा भी गई. यह यात्रा 1 सितंबर को सामाप्त हुई. जिसमें विपक्षी एकता देखने को मिली. हालांकि इन सब के .....

पटना की मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव ने कुछ लड़को के साथ लगाए ठुमके वीडियो ने मचाया तहलका !
Published By:JYOTI KANOJIYA

बिहार में चुनावी माहौल गर्म है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं. इसी के तहत इंडिया गठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार यात्रा भी गई. यह यात्रा 1 सितंबर को सामाप्त हुई. जिसमें विपक्षी एकता देखने को मिली. हालांकि इन सब के बीच इस वक्त आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक रील सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. जिसमें तेजस्वी यादव कुछ युवा लड़कों के साथ डांस कर रहे हैं. 

यह वीडियो रात का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 15-20 की संख्या में युवा लड़के हैं और उनके बीच में तेजस्वी यादव खड़े हैं. जिसमें वह बच्चों के साथ डांस कर रहे हैं. उनके साथ बहन रोहिणी यादव भी मौजूद थीं.  वहीं, डांस के बाद तेजस्वी यादव हाइवे पर ही एक ढाबे पर बैठकर सभी युवाओं के साथ चाय भी पी रहे हैं. इस दौरान उनकी सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मी भी थे. 
में 
वीडियो को लेकर तेजस्वी यादव ने खुद एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई. रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चले. रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले

वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे. ऐसे में युवा साथी मुझसे आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए. हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे.साथ मौजूद युवाओं ने लगाए तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारेइस दौरान मौजूद युवाओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और जनता से आरजेडी को सपोर्ट करने की अपील भी की.