कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 पर विवाद, भारतीय टीम पर संकट; जानिए पूरा घटनाक्रम
कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 17 से 23 मार्च के बीच वेस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड कबड्डी संघ और ब्रिटिश कबड्डी लीग द्वारा विश्व कबड्डी फेडरेशन के अधीन किया गया है, जो कबड्डी का एक समानांतर वैश्विक संगठन है।

नई दिल्ली (जनमत): कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 17 से 23 मार्च के बीच वेस्ट मिडलैंड्स, इंग्लैंड में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड कबड्डी संघ और ब्रिटिश कबड्डी लीग द्वारा विश्व कबड्डी फेडरेशन के अधीन किया गया है, जो कबड्डी का एक समानांतर वैश्विक संगठन है। वहीं दूसरी ओर, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (IKF) भी कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन करता है। इस प्रकार, कबड्डी प्रेमियों को दो अलग-अलग वर्ल्ड कप देखने का अवसर मिलता है। इसी कारण विवाद उत्पन्न हो गया है।
इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन ने बुधवार को यह घोषणा की कि लंदन में हो रहे वर्ल्ड कप को 'अनधिकृत' करार दिया गया है और भारतीय कबड्डी महासंघ से कहा गया है कि वह टूर्नामेंट में भाग लेने वाली भारतीय टीम के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे।
IKF ने बताया कि ब्रिटेन में हो रहे कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है, जिसे IKF की मान्यता प्राप्त नहीं है। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) ने कबड्डी को अंतरराष्ट्रीय खेल के रूप में IKF को मान्यता दी है। IKF, OCA और एशियाई कबड्डी महासंघ 1990 से एशियाई खेलों और अन्य अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में पुरुष और महिला वर्ग के कबड्डी पदक आयोजनों का संचालन कर रहे हैं।
इससे पहले, 2020 में भी एक भारतीय टीम पाकिस्तान में कबड्डी वर्ल्ड कप खेलने गई थी, जबकि अमैच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) और खेल मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया था कि उन्होंने किसी भी टीम को अनुमति नहीं दी है। AKFI को 2024 में IKF ने निलंबित कर दिया था, क्योंकि इसके चुनाव 2018 के बाद से नहीं हुए थे। तब से इस संगठन का संचालन न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासक जस्टिस (रिटायर्ड) एस पी गर्ग कर रहे थे।
हाल ही में, उच्चतम न्यायालय ने AKFI से कबड्डी के संचालन का अधिकार लेकर उसे उचित तरीके से चलाने का निर्देश दिया था। भारत के विनोद कुमार तिवारी, जो IKF के अध्यक्ष हैं, 2022 में चार साल के लिए चुने गए थे। IKF ने AKFI से कहा है कि वह ब्रिटेन में आयोजित कबड्डी वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम से संबंधित उचित और न्यायसंगत कदम उठाए, जिसमें भारत में AKFI द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट और कार्यक्रमों में भागीदारी की निगरानी भी शामिल हो।
Published By: Satish Kashyap