एडवांस बुकिंग में छाई बॉर्डर 2, बिकीं 4 लाख से ज्यादा टिकटें; इतिहास रचेगी सनी देओल की फौज

जाबांज जवानों की कहानी लेकर आया बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच कितनी बेताबी है, इसका अनुमान आप फिल्म के एडवांस कलेक्शन से लगा सकते हैं।

एडवांस बुकिंग में छाई बॉर्डर 2, बिकीं 4 लाख से ज्यादा टिकटें; इतिहास रचेगी सनी देओल की फौज
Published By- Diwaker Mishra

मुंबई/जनमत न्यूज़। जाबांज जवानों की कहानी लेकर आया बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों के बीच कितनी बेताबी है, इसका अनुमान आप फिल्म के एडवांस कलेक्शन से लगा सकते हैं। जब साल 1997 में जेपी दत्ता की बॉर्डर रिलीज हुई थी, तब लोग ट्रक भरकर सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए पहुंचते थे।

अब 29 साल बाद भी बॉर्डर 2 इतिहास रचने की तैयारी में है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि यह फिल्म बॉर्डर का रिकॉर्ड एक दिन में ही तोड़ देगी।

एडवांस बुकिंग में छाई बॉर्डर 2

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी बॉर्डर 2 आज 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 19 जनवरी को ही शुरू हो गई थी और तभी से ओपनिंग डे के लिए थिएटर विंडो पर धड़ाधड़ टिकटें बिक रही हैं। पहले दिन के लिए बॉर्डर 2 की 4 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं और कमाई करोड़ों में।

बॉर्डर 2 ने अब तक कितना कमाया?

सैकनिल्क के मुताबिक, बॉर्डर 2 को 2D, डॉल्बी साइन, 4DX और IMAX 2D में रिलीज किया गया है। फिल्म को कुल 16,221 शोज मिले हैं। फिल्म की एक्साइटमेंट इसी से पता चलती है कि पहले दिन के लिए अभी तक 4,09,117 टिकटें बिक चुकी हैं।

इन टिकटों से फिल्म की कमाई 12.5 करोड़ रुपये है जबकि ब्लॉक सीट्स के साथ बॉर्डर 2 का अभी तक का एडवांस कलेक्शन 17.5 करोड़ रुपये है। जब एडवांस में ही बॉर्डर 2 ने इतनी कमाई कर ली है तो इस बात में कोई दोराय नहीं है कि फिल्म ओपनिंग डे पर धुरंधर (28 करोड़ ओपनिंग कलेक्शन) को पीछे छोड़ देगी।

क्या है बॉर्डर 2 की कहानी और कास्ट?

सीक्वल की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद होने वाले जाबांज जवानों पर बेस्ड है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांज लीड रोल्स में हैं।

सनी लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर, वरुण मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत एयरफोर्स ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी लेफ्टिनेंट कमांडर एम.एस. रावत की भूमिका में हैं। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आनया सिंह जैसे किरदारों ने भी अहम भूमिका निभाई है।