औरया: पत्नी ने प्रेमी संग की थी पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने किया खुलासा
उप्र के औरया जनपद की बेला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मंडी रोड क्षेत्र में अरविंद कुमार की हत्या का मामला सुलझा लिया है।
औरया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट
औरया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरया जनपद की बेला पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मंडी रोड क्षेत्र में अरविंद कुमार की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या में मुख्य आरोपी योगेन्द्र शाक्य उर्फ पप्पू और मृतक की पत्नी प्रिया को गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि प्रिया ने अपने प्रेमी योगेन्द्र को घर बुलाकर पति अरविंद कुमार की हत्या कराई। घटना वाले दिन प्रिया रोने का ड्रामा करती रही और थाना जाकर चीख-चिल्ला कर मदद मांगने का नाटक कर रही थी।
घटनाक्रम के अनुसार 17 जनवरी की रात अरविंद कुमार नशे में घर लौटे और सो गए। इसी दौरान योगेन्द्र ने तमंचे से उन्हें गोली मारी और मौके से फरार हो गया।
योगेन्द्र ने स्वीकार किया कि करीब एक साल पहले उनकी मुलाकात प्रिया से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। अरविंद के विरोध के बाद उन्होंने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
पुलिस ने जुटाए सबूत
पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देश पर गठित टीमों ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। बीटीएस टावर और सीसीटीवी फुटेज ने संदिग्ध गतिविधियों का खुलासा किया, जिससे जांच तेजी से पूरी हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि प्रेम संबंध के कारण पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Janmat News 
