नारी शक्ति मिशन के तहत सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और समाज से इसे जड़ से समाप्त करने की अपील की। बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी से कार्यक्रम को व्यापक समर्थन मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।

नारी शक्ति मिशन के तहत सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण

मुजफ्फरनगर (जनमत) : यूपी  मुजफ्फरनगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, एमएलसी वंदना वर्मा, विधायक बुढ़ाना राजपाल बालियान, पूर्व विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, एसएसपी मुजफ्फरनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और समाज से इसे जड़ से समाप्त करने की अपील की। बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी से कार्यक्रम को व्यापक समर्थन मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण का संदेश जन-जन तक पहुँचाना रहा।