फतेहपुर: वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की हत्या से उबाल, सड़क जाम कर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
फतेहपुर में महज एक हफ्ते के भीतर पांच हत्याओं ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। ताज़ा मामला वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की निर्मम हत्या का है, जिसने कानून व्यवस्था पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट
फतेहपुर /जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर में महज एक हफ्ते के भीतर पांच हत्याओं ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। ताज़ा मामला वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह की निर्मम हत्या का है, जिसने कानून व्यवस्था पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
देर शाम हुई इस हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद पूरे अधिवक्ता समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला। घटना की खबर मिलते ही सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार करते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने पटेल नगर चौराहे पर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी अधिवक्ता मौके पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे और जब तक अधिकारी नहीं पहुंचे, आंदोलन जारी रखा। आपको बता दें वरिष्ठ अधिवक्ता जयराज मानसिंह सैकड़ों बीघे बेशकीमती जमीन के मालिक थे, ऐसे में हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका भी गहराती जा रही है।
अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर मांग की कि घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात एडीजी और आईजी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में कार्रवाई करते हुए मृतक के मैनेजर अंकित को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
तनावपूर्ण माहौल के बीच एसपी अनूप सिंह खुद प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे और उन्हें मामले के शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ता शांत हुए और जाम को खुलवा दिया गया।

Janmat News 
