मुंबई में नहीं चले, लेकिन RCB में बने मैच विनर... अब विरोधियों की बढ़ी टेंशन
IPL related News:आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस को एक ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश थी जो कीरोन पोलार्ड की जगह ले सके—एक ऐसा खिलाड़ी जो मैच फिनिश करने की काबिलियत रखता हो।

Sports News:आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस को एक ऐसे बल्लेबाज़ की तलाश थी जो कीरोन पोलार्ड की जगह ले सके—एक ऐसा खिलाड़ी जो मैच फिनिश करने की काबिलियत रखता हो। इसीलिए टीम ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा।
हालांकि डेविड का प्रदर्शन मुंबई के लिए पहले सीजन में औसत दर्जे का रहा, और अगले दो सीजन (2023 और 2024) में वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। उनकी तुलना पोलार्ड से की गई लेकिन प्रदर्शन उस स्तर तक नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 की नीलामी में उनकी कीमत गिरकर 3 करोड़ पर आ गई। उन्हें इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया।
लेकिन इस बार टिम डेविड ने पूरी तरह से वापसी की है। अब तक खेले गए 5 मैचों में 142 रन बना चुके हैं, जिसमें चार बार वह नॉट आउट रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त पारी खेलते हुए 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। उस वक्त आरसीबी की हालत खराब थी—टीम 74 पर 9 विकेट गंवा चुकी थी। डेविड ने आखिरी ओवर में तीन छक्के मारकर स्कोर को 95 तक पहुंचाया।
मुंबई के लिए खेलते हुए तीन सीजन में वह एक भी फिफ्टी नहीं बना सके थे, लेकिन इस बार वह लगातार मैच फिनिशर की भूमिका में खुद को साबित कर रहे हैं। उनका औसत 142 और स्ट्राइक रेट 194 का रहा है। वह अब तक 11 चौके और 12 छक्के जड़ चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ 20 गेंदों पर 37 रन बनाए, वहीं गुजरात के खिलाफ 18 गेंदों में 32 रन की धुआंधार पारी खेली।
आरसीबी के लिए पहले यह भूमिका दिनेश कार्तिक निभाते थे, लेकिन उनके संन्यास के बाद टीम को एक नए फिनिशर की जरूरत थी, जिसे टिम डेविड ने बखूबी पूरा किया है। टीम के पास जितेश शर्मा जैसे विकल्प जरूर हैं, लेकिन डेविड के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।
इस समय आरसीबी 7 में से 4 मैच जीत चुकी है और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। अगर डेविड का प्रदर्शन यूं ही जारी रहा, तो आरसीबी की प्लेऑफ की राह और आसान हो सकती है।