Google Photos में आया नया मीम फीचर, यहां जानें टूल को इस्तेमाल करने का तरीका

Google Photos के लिए Google एक मजेदार फीचर रोल आउट कर रहा जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को मीम में बदलने देता है।

Google Photos में आया नया मीम फीचर, यहां जानें टूल को इस्तेमाल करने का तरीका
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। Google Photos के लिए Google एक मजेदार फीचर रोल आउट कर रहा जो यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को मीम में बदलने देता है। इस नए फीचर का नाम Me Meme है। ये यूजर्स को अपनी इमेज के साथ कोई भी मजेदार या उससे जुड़ा टेक्स्ट डालने की सुविधा देता है।

इस फीचर की घोषणा सबसे पहले अक्टूबर 2025 में की गई थी, लेकिन अब तीन महीने के लंबे गैप के बाद इसे रोल आउट किया जा रहा है। ये फीचर Google के दूसरे क्रिएटिव फीचर्स जैसे एडिटिंग, वीडियो, रीमिक्स कंटेंट और कोलाजिंग में एक नया एडिशन है, जिन्हें पहले एप्लिकेशन में पेश किया गया था।

ध्यान दें कि ये फीचर ऑप्शनल है और तभी काम करता है जब यूजर्स खुद कोई फोटो चुनते हैं। Google का कहना है कि ये टूल शेयरिंग के लिए डिजाइन किया गया है और ये अपने आप कंटेंट नहीं बनाता है।

इस फीचर की घोषणा हाल ही में Google ने अपने सपोर्ट पेज पर एक कम्युनिटी मैनेजर के जरिए की थी। Me Meme, Google Photos के अंदर क्रिएटिव टूल्स के बढ़ते सेट का हिस्सा है जो यूजर्स को अपनी मेमोरी के साथ मजे करने में मदद करता है।

इस टूल से, यूजर्स एक फोटो चुन सकते हैं और खुद को जाने-माने मीम फॉर्मेट में तैयार टेक्स्ट के साथ देख सकते हैं। यूजर्स कैप्शन भी बदल सकते हैं या जोक से बेहतर मैच करने के लिए अपने खुद के मीम स्टाइल अपलोड कर सकते हैं।

Google ने इस बात पर भी जोर दिया है कि प्राइवेसी यूजर के कंट्रोल में रहती है। Me Meme सिर्फ यूजर द्वारा चुनी गई फोटो पर काम करता है और ऑटोमैटिकली रन नहीं करता है। बनाया गया कोई भी मीम एप के अंदर ही रहता है जब तक कि यूजर उसे सेव या शेयर करने का फैसला नहीं करते।

Google ने साफ तौर पर नहीं कहा है कि ये मीम स्टोरेज स्पेस लेंगे या नहीं, लेकिन बनाई गई फाइल्स आमतौर पर नए आइटम के तौर पर सेव होते हैं। साथ ही, ध्यान दें कि ये फीचर अभी सिर्फ़ यूनाइटेड स्टेट्स में एक्टिव है।

Google Photos पर Me Meme का इस्तेमाल करके मीम ऐसे बनाए जा सकते हैं:

  • अपने फोन पर Google Photos एप ओपन करें।
  • अपनी एक साफ फ़ोटो या पोर्ट्रेट इमेज सेलेक्ट करें।
  • Create या Meme ऑप्शन पर टैप करें।
  • लिस्ट में से एक मीम टेम्प्लेट चुनें या अपना खुद का अपलोड करें।
  • अगर आप मैसेज बदलना चाहते हैं तो टेक्स्ट एडिट करें।