संभल: गुन्नौर कोतवाली में तैनात सिपाही आशीष वर्मा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2023 में हुआ था भर्ती
उप्र के संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है।
संभल से रामव्रेश यादव की रिपोर्ट
संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली में तैनात एक सिपाही के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। गुन्नौर कोतवाली में कार्यरत सिपाही आशीष वर्मा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
गुन्नौर कोतवाली परिसर के आवास में सिपाही आशीष वर्मा का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।
संभल पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही आशीष वर्मा जनपद शाहजहांपुर के गांव अभामन का निवासी था। 24 वर्षीय सिपाही आशीष वर्मा 2023 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Janmat News 
