क्या ICC के आगे झुकेगा BCB? अपनी जिद छोड़कर भारत में खेलने को होगा तैयार

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है, लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है।

क्या ICC के आगे झुकेगा BCB? अपनी जिद छोड़कर भारत में खेलने को होगा तैयार
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होना है, लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। ICC की टीम ने BCB को एक दिन की मोहलत और दी थी। आज 22 जनवरी को बांग्लादेश की टीम ये बताएगी कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी या नहीं।

ICC ने बांग्लादेश की रिक्वेस्ट को किया खारिज

बता दें कि ICC ने BCB की उस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की थी। ICC से राहत न मिलने के बाद, BCB ने बांग्लादेश सरकार के साथ एक बार फिर बातचीत करने के लिए और समय मांगा।

अगर बांग्लादेश सरकार मेंस T20 टीम को भारत जाने की इजाजत नहीं देती है, तो ICC को वर्ल्ड कप में उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल करना पड़ेगा। 

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा मामला तब बढ़ा जब बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई के आदेश पर केकेआर ने अपनी टीम से रिलीज किया। ये फैसला बीसीसीआई ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण लिया।

इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग की।

बांग्लादेश सरकार आज खिलाड़ियों से करेगी मुलाकात

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल आज बांग्लादेशी क्रिकेटर्स से मिलेंगे और उन्हें आने वाले T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की भागीदारी को लेकर मौजूदा हालात के बारे में बताएंगे।

21 जनवरी को भी ये मामला नहीं सुलझा, जब ICC के बोर्ड मेंबर्स ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को शामिल करने के पक्ष में वोट दिया और मीटिंग में सिर्फ पाकिस्तान ने ही एशियाई देश का साथ दिया।

ICC ने अब BCB को सरकार से बात करने और इस मामले पर अपना आखिरी फैसला बताने के लिए सिर्फ एक दिन का समय दिया है। आज 22 जनवरी को बांग्लादेश अपना फैसला बताएगा कि वह टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं।