बरेली रिजर्व पुलिस लाइन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह !
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कदमताल में कर्तव्य, सलामी में शौर्य, बरेली पुलिस ने किया,अदम्य ताक़त का प्रदर्शन.....
बरेली/जनमत न्यूज़:- 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली में आयोजित भव्य परेड ने अनुशासन, साहस और देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल की एकजुटता, समर्पण और पेशेवर दक्षता ने उपस्थित दर्शकों को रोमांचित करने के साथ-साथ गर्व से भर दिया।
सजीव कदमताल, सटीक ड्रिल और आकर्षक मार्चपास्ट के जरिए परेड में शामिल टुकड़ियों ने उत्कृष्ट तालमेल और अनुशासन का प्रदर्शन किया। हर कदम पर पुलिस बल की मुस्तैदी और समर्पण साफ झलकता नजर आया, जिसे देख दर्शकों ने तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर जिस भव्यता और सुव्यवस्थित तरीके से परेड का आयोजन किया गया, उसने एक नई मिसाल कायम की। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले कभी भी रिजर्व पुलिस लाइन में इतना व्यवस्थित, अनुशासित और भव्य आयोजन देखने को नहीं मिला।
कार्यक्रम ने न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत किया, बल्कि पुलिस बल के साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव को भी प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन बरेलीवासियों के लिए लंबे समय तक यादगार बना रहेगा।

Janmat News 
