बांग्लादेश के लिए टी-20 वर्ल्ड कप की राह नहीं आसान
बांग्लादेश में बदले माहौल और राजनीतिक उठापटक के बीच हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की।
खेल जगत (जनमत) : विश्व स्तर पर बांग्लादेश ने गुरुवार को भारत में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद टीम का टूर्नामेंट से बाहर होना तय माना जा रहा है। एक दिन पहले ही ICC ने स्पष्ट किया था कि बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में ही कराए जाएंगे।इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मांग की थी कि उसके सभी मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। ICC ने इस पर BCB को एक दिन का समय दिया था, लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी।
बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने नेशनल टीम के खिलाड़ियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हम वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन भारत में हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता अब भी बनी हुई है।'वहीं, BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने कहा कि बोर्ड एक बार फिर ICC से बातचीत करेगा और अपनी चिंताओं को मजबूती से रखेगा। उन्होंने कहा, ICC बोर्ड की बैठक में कुछ फैसले चौंकाने वाले रहे। बांग्लादेश अपनी लड़ाई जारी रखेगा और ICC के साथ बातचीत का रास्ता बंद नहीं करेगा।

Janmat News 
