सूचना निदेशक विशाल सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, संविधान के प्रति निष्ठा का दिलाया संकल्प

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विशाल सिंह ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि एक स्वतंत्र देश में जन्म लेने का अवसर मिला। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके त्याग के कारण ही आज हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने अधिकारों का प्रयोग कर पा रहे हैं।

सूचना निदेशक विशाल सिंह ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, संविधान के प्रति निष्ठा का दिलाया संकल्प
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR
लखनऊ/जनमत न्यूज। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सूचना निदेशक श्री विशाल सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना भवन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अधिकारियों व कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया। समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।
 
ध्वजारोहण के उपरांत सूचना निदेशक श्री विशाल सिंह ने सूचना भवन परिसर में विभागीय गतिविधियों एवं विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
 
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री विशाल सिंह ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि एक स्वतंत्र देश में जन्म लेने का अवसर मिला। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनके त्याग के कारण ही आज हम लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने अधिकारों का प्रयोग कर पा रहे हैं। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल भावनाओं—न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व—को आत्मसात करने का आह्वान किया तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की प्रेरणा दी।
 
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रबल किया। समारोह के अंत में उत्साह और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।