दबाव बनाने की कोशिश? अब पाकिस्तान ने बांग्लादेश के समर्थन में ICC को लिखा पत्र

ICC की आज बुधवार को महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में बांग्लादेश की टी20 विश्व कप में भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

दबाव बनाने की कोशिश? अब पाकिस्तान ने बांग्लादेश के समर्थन में ICC को लिखा पत्र
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की आज बुधवार को महत्वपूर्ण बोर्ड मीटिंग होने जा रही है। मीटिंग में बांग्लादेश की टी20 विश्व कप में भागीदारी को लेकर अंतिम फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

इस बीच ICC बोर्ड मीटिंग से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC को औपचारिक तौर पर ईमेल लिखकर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया है।

ICC के सभी बोर्ड मेंबर्स को भी सीसी किया मेल

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक PCB ने बांग्लादेश के रुख का समर्थन करते हुए ICC से कहा है कि बीसीबी का भारत में न खेलने का फैसला सही है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि PCB ने ICC  बोर्ड के सभी सदस्यों को भी अपने ईमेल में सीसी में रखा है।

क्या है विवाद?

विवाद की शुरुआत तब हुई जब BCCI के निर्देश के बाद IPL फ्रेंचाइजी KKR ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहे टी20 विश्व कप के लिए भारत आने से इनकार कर दिया। बांग्लादेश के सभी ग्रुप मैच भारत में ही होने हैं।

उसने 4 जनवरी को ICC  को खत लिखकर गुजारिश की कि उसके मैच भारत से बाहर शिफ्ट किए जाएं यानी श्रीलंका में कराए जाएं। इसके लिए उसने 'सुरक्षा चिंताओं' को कारण बताया है। ICC  ने बांग्लादेश की इन चिंताओं को बिना आधार वाला बताकर खारिज कर दिया है।

बांग्लादेश अपने रुख पर अड़ा

इस मुद्दे को लेकर ICC  और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच हुई चर्चाओं में अभी तक कोई हल नहीं निकला है। बांग्लादेश अपने रुख पर अड़ा हुआ है कि वह भारत में विश्व कप के मैच नहीं खेलेगा। पिछले हफ्ते शनिवार को ढाका में ICC  के प्रतिनिधि के साथ बैठक में BCB अधिकारियों ने अड़ियल रुख दिखाया।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की ही एक अन्य रिपोर्ट में सामने आया था कि ICC  ने बांग्लादेश की मांगों को ठुकराते हुए उसे 21 जनवरी तक अपनी तरफ से अंतिम फैसले के बारे में जानकारी लेने को कहा था, जिसके बाद ICC  अपना अंतिम फैसला सुनाएगा।

क्या पाकिस्तान के पैंतरे से बदलेगा ICC  का रुख?

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संभवतः ICC  पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत बोर्ड मीटिंग से ठीक एक दिन पहले उसे मैल लिखा है। हालांकि माना जा रहा है कि इससे ICC  के रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा।

ICC  ने पिछले हफ्ते BCB के साथ बातचीत में दो टूक कहा था कि विश्व कप के मैच शिफ्ट नहीं किए जाएंगे और न ही बांग्लादेश के ग्रुप की किसी अन्य टीम के ग्रुप से अदला-बदली होगी।

ICC पर दबाव बनाने की कोशिश?

बांग्लादेश ने विश्व कप में अपनी भागीदारी को लेकर पाकिस्तान से कूटनीतिक और क्रिकेट से जुड़े समर्थन की गुहार लगाई थी। बीच में ये भी खबर आई थी कि बांग्लादेश के समर्थन में पाकिस्तान भी टी20 विश्व कप में अपनी भागीदारी पर पुनर्विचार कर सकता है। वैसे इसे लेकर अब तक PCB की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हालांकि मंगलवार को रेवस्पोर्ट्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि PCB ने विश्व कप के बहिष्कार की अटकलों को अफवाह बताया है। PCB से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान के पास टूर्नामेंट के बहिष्कार का कोई आधार नहीं है।