वृन्दावन: खाने के बिल को लेकर ढाबा स्टाफ और श्रद्धालुओं में खूनी संघर्ष, 3 गंभीर घायल; आगरा रेफर
धर्मनगरी वृन्दावन में खाने के बिल को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। परिक्रमा मार्ग स्थित एक होटल में मप्र से आए श्रद्धालुओं और होटल स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई।
मथुरा से सैय्यद जाहिद की रिपोर्ट
वृन्दावन/जनमत न्यूज़। उप्र की धर्मनगरी वृन्दावन में खाने के बिल को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। परिक्रमा मार्ग स्थित एक होटल में मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालुओं और होटल स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई। इस हिंसक झड़प में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार मप्र से तीन गाड़ियों में सवार होकर दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु वृन्दावन दर्शन के लिए आए थे। ये सभी श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग स्थित होटल श्याम इन में रुके हुए थे। बताया जा रहा है कि ढाबे में खाने के पैसों के लेनदेन को लेकर श्रद्धालुओं और होटल संचालक के बीच बहस शुरू हुई, जिसने जल्द ही उग्र रूप ले लिया।
विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ढाबा स्टाफ और दूसरे पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान उपद्रवियों ने श्रद्धालुओं की दो स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
इस संघर्ष में तीन श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल वृन्दावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर ढाबा संचालक समेत एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिन्हें मथुरा के सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही वृन्दावन कोतवाली इलाके की मथुरा गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Janmat News 
