जूनियर नेशनल कबड्डी में अयोध्या के हर्ष तिवारी का शानदार प्रदर्शन, उप्र को मिला सिल्वर मेडल
आंध्र प्रदेश में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट
अयोध्या/जनमत न्यूज़। आंध्र प्रदेश में 15 से 18 जनवरी तक आयोजित 51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि में अयोध्या जनपद के उसरु निवासी हर्ष तिवारी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही, जिनके शानदार खेल ने प्रदेश और जिले का मान बढ़ाया।
इससे पूर्व हरियाणा में आयोजित सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में मलिकपुर डाभासेमर निवासी अभय पांडेय ने भी उत्तर प्रदेश की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
इस दौरान अयोध्या के सहादतगंज स्थित आवास पर प्रदेश अध्यक्ष कबड्डी संघ विकास सिंह व अयोध्या के खिलाड़ियों कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह का व खिलाडी हर्ष तिवारी और अभय पांडेय का खेलप्रेमियों ने 51 किलो की माला पहनाकर और मुँह मीठा कराकर भव्य स्वागतकर जीत की बधाई दी।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर की 28 टीमों ने भाग लिया। चार दिनों तक चले कड़े मुकाबलों में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतरीन तालमेल, अनुशासन और रणनीति का परिचय दिया। क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को पराजित किया, जबकि सेमीफाइनल में गोवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) की टीम से हुआ, जहां कड़े संघर्ष के बाद साई विजेता बनी और उत्तर प्रदेश उपविजेता रहा। वही उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर, संघ के पदाधिकारियों एवं कबड्डी प्रेमियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में उत्तर प्रदेश द्वारा नेशनल गेम्स में गोल्ड, सीनियर नेशनल में ब्रॉन्ज और अब जूनियर नेशनल में सिल्वर मेडल जीतना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कबड्डी निरंतर प्रगति कर रही है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना चुकी है। वही अयोध्या के उसरु निवासी हर्ष तिवारी ने अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और खेल कौशल के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम में स्थान बनाया।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके आक्रामक और संतुलित खेल की खूब सराहना हुई। खेल प्रेमियों का मानना है कि आने वाले समय में हर्ष तिवारी प्रदेश और देश के लिए और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। वहीं,अध्यक्ष विकास सिंह ने आगामी 24 से 27 फरवरी तक गुजरात में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल कबड्डी मेन्स चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम को शुभकामनाएं दीं।
उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अयोध्या निवासी विकास सिंह की सक्रिय पहल और निरंतर प्रयासों से प्रदेश में कबड्डी को नई मजबूती मिली है। प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन, प्रतियोगिताओं के विस्तार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के कारण बड़ी संख्या में युवा कबड्डी की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ता रुझान इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश में कबड्डी का भविष्य उज्ज्वल है और यह खेल आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

Janmat News 
