इकाना स्टेडियम में आईपीएल के सात मैच, तैयारी शुरू, डीएम ने की बैठक
इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह तय हुआ कि इकाना स्टेडियम 7 आईपीएल मैचों की मेज़बानी करेगा।

लखनऊ (जनमत):इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह तय हुआ कि इकाना स्टेडियम 7 आईपीएल मैचों की मेज़बानी करेगा। इस बैठक की अध्यक्षता डीएम विशाख अय्यर ने की, जिसमें इकाना स्टेडियम के अधिकारी और बीसीसीआई के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में तय किया गया कि इकाना स्टेडियम में 1, 4, 12, 14, 22 अप्रैल और 9, 18 मई को आईपीएल मैच आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के दौरान डीएम ने आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए, ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को एक अच्छा अनुभव मिल सके। साथ ही, उन्होंने बुक माई शो को यह निर्देश दिया कि मैच से पहले दर्शकों की संभावित संख्या की जानकारी दी जाए, ताकि भीड़ प्रबंधन सही तरीके से किया जा सके। इसके अलावा, ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से स्टेडियम तक मेट्रो फीडर बसों का संचालन भी सुनिश्चित किया जाएगा, और पार्किंग की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा गया।
डीएम ने नगर निगम को स्टेडियम परिसर और उसके आसपास की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पार्किंग एरिया में पानी की सुविधा देने के लिए जल संस्थान को पानी के टैंकर भेजने को भी कहा गया। इसके अलावा, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की बात भी की गई। स्टेडियम के भीतर और बाहर खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए, ताकि दर्शकों को सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त भोजन मिल सके।
चिकित्सा सुविधाओं के तहत, डीएम ने मुख्य गेट पर एम्बुलेंस तैनात करने और स्टेडियम के पास एक मेडिकल कैंप लगाने का आदेश दिया। आयोजकों को टीमों के साथ डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने को भी कहा गया। स्टेडियम में अंतरविभागीय समन्वय के लिए एक कंट्रोल रूम बनाए जाने की बात भी कही गई। साथ ही, दर्शकों की सुविधा के लिए शहरभर में और प्रमुख मेट्रो स्टेशनों व एयरपोर्ट पर टिकट रिडीम काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
Published By: Satish Kashyap