एटा: ढाई साल की बच्ची प्रदर्शनी से लापता, CCTV में बुर्का पहने महिला के साथ दिखी
उप्र के एटा जनपद के सैनिक पड़ाव में आयोजित राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी से ढाई साल की बच्ची लापता हो गई है।
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद के सैनिक पड़ाव में आयोजित राजकीय कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी से ढाई साल की बच्ची लापता हो गई है। बच्ची अपनी मां के साथ शुक्रवार देर शाम प्रदर्शनी घूमने आई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले हैं, जिसमें एक बुर्का पहने महिला बच्ची को अपने साथ ले जाती दिख रही है।
मानिकपुर थाना बागवाला निवासी राजेश की ढाई वर्षीय बेटी काव्या अपनी मां माया देवी के साथ प्रदर्शनी में थी। मां माया देवी ने बताया कि वह एक गली में खरीदारी कर रही थीं, तभी उनकी बेटी कहीं गुम हो गई। काफी देर तक तलाशने के बाद जब बच्ची नहीं मिली, तो उन्होंने मेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
लिखित शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। प्रदर्शनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई, जिसमें काव्या को एक बुर्का पहने महिला के साथ जाते हुए देखा गया है।
बच्ची के लापता होने से परिवार में अनहोनी की आशंका है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता राजेश ने बताया कि उनकी पत्नी और भाभी मेला घूमने आई थीं, तभी बेटी के गुम होने की सूचना मिली। उन्होंने पुलिस द्वारा दिखाए गए सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को बुर्का पहने महिला के साथ जाते देखा।
मेला थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। बच्ची की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Janmat News 
