मुजफ्फरनगर में देशभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार रहे मुख्य अतिथि
जनपद मुजफ्फरनगर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में भव्य रूप से मनाया गया। ऐतिहासिक आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जनमत न्यूज़; जनपद मुजफ्फरनगर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में भव्य रूप से मनाया गया। ऐतिहासिक आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर तिरंगे की शान, अनुशासनबद्ध परेड और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत माहौल ने हर किसी का दिल जीत लिया।
गणतंत्र दिवस परेड का शानदार संचालन आईपीएस सिद्धार्थ कुमार द्वारा किया गया, जिसमें पुलिस बल की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुए अनुशासन और शौर्य का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। परेड के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।इस गरिमामयी अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक और जनपद के जिम्मेदार लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को संविधान की मर्यादा, राष्ट्र की एकता-अखंडता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि देश के संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने वाला दिन है।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आमजन के कल्याण, सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
समारोह के अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और पूरे जनपद में देशभक्ति का संदेश गूंजता रहा। 77वां गणतंत्र दिवस मुजफ्फरनगर के इतिहास में एक यादगार और गौरवपूर्ण अध्याय बनकर दर्ज हो गया।

Janmat News 
