प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया !

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और पुलिस परेड की सलामी लेकर समारोह का शुभारंभ किया.......

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया !
REPORTED BYVIKAS GUPTA PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

प्रतापगढ़ /जनमत न्यूज़ ; प्रतापगढ़ पुलिस लाइन परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और पुलिस परेड की सलामी लेकर समारोह का शुभारंभ किया।

 इस दौरान राष्ट्रगान का गायन हुआ।इस अवसर पर पुलिस की विभिन्न टुकड़ियों ने अनुशासित और आकर्षक परेड प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने परेड का निरीक्षण किया और पुलिस बल की कार्यशैली, कर्तव्यनिष्ठा तथा समर्पण की सराहना की।समारोह में पुलिस अधीक्षक, जिला जज सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

इस दौरान शहीदों के बलिदान को याद किया गया।अपने संबोधन में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने संविधान के मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से संविधान की भावना के अनुरूप कार्य करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सेवा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के संकल्प के साथ हुआ। यह पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।