अवैध अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत,गलत इलाज से चली गई जान,परिजनों में मचा कोहराम

एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा स्थित आर एन अवैध अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई।महिला की हालत बिगड़ते ही अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के हाथ पैर फूल गए और रेफर कर दिया ।परिजन जान बचाने के लिए प्रसूता को दूसरे प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां महिला ने दम तोड़ दिया......

अवैध अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत,गलत इलाज से चली गई जान,परिजनों में मचा कोहराम
REPORTED BY-NANDKUMAR PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

एटा /जनमत न्यूज़;  एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा स्थित आर एन अवैध अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ गई।महिला की हालत बिगड़ते ही अस्पताल में तैनात डॉक्टरों के हाथ पैर फूल गए और रेफर कर दिया ।परिजन जान बचाने के लिए प्रसूता को दूसरे प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां महिला ने दम तोड़ दिया इस दौरान परिजनों ने आशा कार्यकत्री पर जबरन प्राइवेट अस्पताल में प्रसव करवाने का गम्भीर आरोप लगाया है।महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया सूचना के बाद तत्काल कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस ने प्रसूता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की 

प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वही महिला की मौत के बाद अस्पताल के कर्मचारी डॉक्टर मौके से फरार हो गए हैं।जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय प्रसूता ज्योति पत्नी विवेक निवासी चुनीपुर थाना सकीट को प्रसव होना था।

परिजन उसको एटा के सरकारी अस्पताल में प्रसव करवाने लेकर आए थे जहां आशा कार्यकारी से मुलाकात हुई ।आरोप है कि आशा कार्यकत्री ने सरकारी अपस्ताल में व्यवस्थाएं और ठीक से इलाज नहीं होने का हवाला दिया और आर एन अस्पताल में भर्ती करवा दिया अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर जबरन नार्मल प्रसव कराने का हवाला दिया और तभी महिला की हालत बिगड़ गई और उसे पास के राधा बल्लभ अस्पताल में भर्ती करवा दिया वहां भी महिला की स्थिति जब सामान्य नहीं हुई तो आगरा के लिए रेफर कर दिया महिला की मौत हो गई।

मामले पर मुख्यचिकित्सा अधिकारी राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला संज्ञान में है प्रसूता की मौत हुई है नवजात बच्ची स्वास्थ्य है एक जांच कमेटी बना दी गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।