रायबरेली में युवती से सरेआम बदसलूकी, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई; पांचो आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। वीडियो में कुछ युवक एक युवती के साथ अभद्रता और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

रायबरेली में युवती से सरेआम बदसलूकी, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई; पांचो आरोपी गिरफ्तार
Published By- Diwaker Mishra

रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट

रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने जनपद में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। वीडियो में कुछ युवक एक युवती के साथ अभद्रता और मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

मामला थाना मिल एरिया क्षेत्र के रतापुर चौराहे के पास स्थित एक फास्ट फूड की दुकान का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को युवती दुकान से खाने का सामान लेने गई थी। इसी दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर दुकानदार से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी।

आरोप है कि दुकानदार ने अपने साथियों को बुलाकर युवती के साथ बदसलूकी की और उसके साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। थाना मिल एरिया पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की और पांच आरोपियों जैकी, श्यामबाबू, शनि, राजकिशोर, और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।