प्रतापगढ़: बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने किया ‘माँ शीतला होटल’ का उद्घाटन, योगी सरकार की व्यवस्थाओं को सराहा
उप्र के प्रतापगढ़ जनपद के कटरा मेदनीगंज में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के नवनिर्मित ‘माँ शीतला होटल’ का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया।
प्रतापगढ़ से विकास गुप्ता की रिपोर्ट
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज़। उप्र के प्रतापगढ़ जनपद के कटरा मेदनीगंज में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा ने पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता के नवनिर्मित ‘माँ शीतला होटल’ का फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने चहेते सितारे की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मीडिया से मुखातिब होते हुए गोविंदा ने प्रदेश की व्यवस्थाओं और आध्यात्मिक अनुभव पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “आज प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाकर जीवन धन्य हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ और संगम क्षेत्र में जो व्यवस्थाएं की हैं, वे अत्यंत अद्भुत और सराहनीय हैं।”
प्रदेश से अपने पारिवारिक जुड़ाव का जिक्र करते हुए गोविंदा भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ मेरा ननिहाल है और यहाँ के लोगों का स्नेह उन्हें हमेशा खींच लाता है। पूर्व सांसद के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ‘संगम इंटरनेशनल स्कूल’ के माध्यम से बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जा रही है, जो क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी बात है।
बेटे यशवर्धन की बॉलीवुड में एंट्री के सवाल पर उन्होंने सादगी से जवाब दिया कि जब माँ शीतला की कृपा होगी, तब वह भी फिल्मों में कदम रखेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Janmat News 
