जेल से रिहाई के बाद आज़म खान का पहला बयान, बोले- "किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की"

अपने राजनीतिक दुश्मनों के साथ भी अच्छा व्यवहार किया और अपनी कलम से किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हुई।

जेल से रिहाई के बाद आज़म खान का पहला बयान, बोले- "किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की"
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता आज़म खान ने अपना पहला बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक दुश्मनों के साथ भी अच्छा व्यवहार किया और अपनी कलम से किसी के साथ नाइंसाफी नहीं हुई। उनका कहना था, "इसलिए बदला तो वहां होता है जहां बुरा किया गया हो।"

आज़म खान ने बसपा में शामिल होने के सवाल पर कहा, "ये तो वो ही लोग बताएंगे जो कह रहे हैं।" उनके इस बयान से राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है। आज़म खान की रिहाई के बाद उनके समर्थक और विरोधी दोनों ही उनके आगे के कदम पर नजर रख रहे हैं।