यूपी विधानसभा में सपा का हंगामा, बार-बार स्थगित हुई कार्यवाही; सुरेश खन्ना बोले- "कोई ठोस मुद्दा नहीं"

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में सपा विधायकों के हंगामे से कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। मंत्री सुरेश खन्ना और धर्मपाल सिंह ने विपक्ष के रवैये को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया।

यूपी विधानसभा में सपा का हंगामा, बार-बार स्थगित हुई कार्यवाही; सुरेश खन्ना बोले- "कोई ठोस मुद्दा नहीं"
Published By- A.K. Mishra

लखनऊ/जनमत न्यूज़: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों के सहयोग के वादे धराशायी हो गए। कल सर्वदलीय बैठक में सकारात्मक माहौल में सदन चलाने की बात करने वाले नेताओं के विपरीत, आज समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों के तीखे विरोध और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई।

सत्र की शुरुआत में ही सपा सदस्यों के शोर-शराबे के चलते कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा। विरोध इतना बढ़ा कि विधानसभा अध्यक्ष को कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्ष के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा,“सपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वे मुद्दा-हीन बातों के जरिए सदन की कार्रवाई बाधित कर रहे हैं।” उन्होंने शोक सभा के दौरान विपक्षी सदस्यों के आचरण को भी अनुचित बताया।

वहीं, मंत्री धर्मपाल सिंह ने आरोप लगाया कि सपा विधायक पीडीए पर चर्चा की मांग कर रहे थे, जबकि सत्ता पक्ष उसका जवाब दे रहा था। इसके बावजूद विपक्ष का शोर-शराबा जारी रहा। उन्होंने विजन डॉक्यूमेंट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और विपक्ष के रवैये को अलोकतांत्रिक बताया।